देश में कोरोना वायरस की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। भारत में कोरोना से अब तक 99 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर ढाई लाख के पास पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,078 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 224 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 3 लाख 5 हजार 788 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 99 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 99 लाख 6 हजार 387 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 2 लाख 50 हजार 183 तक पहुंच गए हैं। देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 49 हजार 218 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी दर बढ़ी, एक्टिव केस घटे
देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 22,926 लोग ठीक हुए। इससे रिकवरी दर बढ़कर 96.12% हो गई है। कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो बीते 24 घंटों में देश में 4,071 सक्रिय मामले कम हुए। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.45% है।
देश में 17.39 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में करीब 17 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार(1 जनवरी) तक 17,39,41,658 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 8,29,964 टेस्ट कल किए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal