देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14264 नए मामले रिपोर्ट किए गए : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,264 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। शनिवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कल संक्रमण के 14,000 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,264 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई है। वहीं, इस दौरान 90 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,667 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,45,634 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 1,10,85,173 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है।

वहीं सात दिनों के औसत में दैनिक मामलों की संख्या अब पिछले छह दिनों से लगातार बढ़ रही है, इसमें इस अवधि के दौरान लगभग 1,000 की वृद्धि हुई है। महाराष्ट्र में महामारी के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। यहां के मामलों में पिछले 14 दिनों में 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। केरल में शनिवार को 4,650 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं शुक्रवार को राज्य में 4,585 नए मरीज सामने आए थे। देश में वायरस से मरने वालों की संख्या घटकर 89 हो गई। इससे पहले दिन यह संख्या 100 थी। इस तरह मृतकों की संख्या में मामूली गिरावट आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com