नेपाल पुलिस ने देश के 28 स्थानों से संदिग्ध पैकेट जब्त किए हैं। इसकी जानकारी नेपाल के प्रवक्ता बिश्वराज पोखरेल ने दी। उन्होंने कहा कि इन पैकैट में से किसी में भी बम नहीं था। बिश्वराज ने आगे बताया कि इनमें से कुछ पैकेट दहशत फैलाने के लिए रखे गए थे। काठमांडू घाटी में कीर्तिपुर और जावलाखेल में भी 2 संदिग्ध पैकेट मिले यह पैकेट भी धोखा देने के लिए ही रखे गए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इस हरकत के पीछे आखिर किसका हाथ है।