केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 19,556 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,75,116 हो चुकी है। वहीं, इस दौरान कोविड-19 संक्रमण के चलते 301 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जिससे मृतकों की संख्या 1,46,111 हो गई है।
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हाल के दिनों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 19,556 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, पहली बार कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से कम हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 96 लाख से अधिक हो गई है। वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 96,36,487 है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,92,518 हो गई।
कोविड-19 के सक्रिय मामलों और संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या में अंतर बढ़ता जा रहा है, जो इस बात का संकेत है कि वायरस के खिलाफ जंग सही दिशा में जा रही है। हालांकि, सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा कोरोना नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण के कम मामले सामने आए।