देश में कोरोना मरीजो की संख्या 9139866 पहुची अब तक 133738 लोगों की हो चुकी मौत : केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग

देश के कोरोना के ग्राफ में तेजी आती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आंकड़े जारी हुए उसके मुताबिक 24 घंटे में 44,059 नए केस सामने आए. जबकि 24 घंटे में 511 संक्रमितों की जान चली गई. देशभर में कोरोना से जंग ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर नई पाबंदियां लगा कर बढ़ते संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 77% नए मामले सामने आए हैं और 76% नई मौतें हुई हैं और दिल्ली इसमें सबसे ऊपर है.

  • राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए टेस्टिंग की रणनीति बदली गई है. गृहमंत्री अमित शाह के मुताबिक दिल्ली में पहली बार RTPCR टेस्ट की संख्या एंटीजन टेस्ट से ज्यादा हो गई है. दिल्ली में दिल्ली में डोर टू डोर सर्वे फिर से शुरू हो गए हैं. हलांकि ICU बेड को लेकर मुश्किल बनी हुई है. LNJP अस्पताल के 430 ICU बेड फुल हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में 400 नए ICU बेड का इंतजाम किया गया है. वहीं 2 हजार के जुर्माने के नियम का असर भी दिख रहा है, बिना मास्क के बाहर निकलने वालों की तादाद में कमी आई है.

दिल्ली के बढ़ते संक्रमण से पड़ोसी शहरों में भी चिंता है. फरीदाबाद, नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में भी बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. रविवार को कैंप लगाकर गुरुग्राम 10 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए, जो एक रिकॉर्ड है. उधर मेरठ में भी कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और बॉर्डर पर दिल्ली से आने वालों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. अलीगढ़ के बॉर्डर पर भी हरियाणा और नोएडा से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है.

  • 24 घंटों में सामने आए कोरोना के नए मामले – 44,059 
  • कुल मामलों की संख्या – 91,39,866  
  • 24 घंटे में हुई मौतें – 511 
  • कुल मौतों की संख्या – 1,33,738
  • कुल सक्रिय मामले – 4,43,486 
  • कुल ठीक हो चुके मामलों की संख्या – 85,62,642

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com