देश में कोरोना मरीजो की संख्या 88,45,127 पहुची अब तक 1,30,070 लोगों की हो चुकी मौत : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में पिछले चार महीनों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में सबसे बड़ी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,548 नए मामले सामने आए हैं।

इसके पहले 15 जुलाई को 29,429 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। वहीं, रविवार को 41,100 नए मामले रिपोर्ट किए गए। कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 82 लाख को पार कर गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 30,548 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 435 मरीजों ने वायरस से ग्रस्त होकर दम तोड़ा है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से अब तक 88,45,127 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 82,49,579 है। पिछले 24 घंटे में 43,851 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले लगातार पांच लाख से नीचे बने हुए हैं। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,65,478 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 13,738 की कमी हुई है। वहीं, देश में कोविड-19 से अब तक कुल 1,30,070 मरीजों ने जान गंवाई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com