देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं.

वहीं, 1023 मरीजों की मौत भी हुई है. इसी के साथ भारत में कुल कोरोना मामले का आंकड़ा 33 लाख पार कर गया है. यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है और 7.25 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
इधर, जिन राज्यों में मामले कम हुए थे उनमें भी तेजी आई है. पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना का कहर टूटा है. एहतियातन की गई जांच में पंजाब के कुल 23 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित विधायकों में कांग्रेस के 13, अकाली दल के 6, आम आदमी पार्टी के 3 और एक निर्दलीय शामिल हैं.
वहीं, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बुधवार को राजधानी में 1693 नए मरीज सामने आए, जो बीते डेढ़ महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 जुलाई को एक दिन में 1781 मामले दर्ज हुए थे.
इसी के साथ राजधानी में रिकवरी रेट भी 90 फीसदी से नीचे आ गई है. बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी माना कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि हालात काबू में हैं, और टेस्टिंग दोगुनी कर दी जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal