देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, बीते चौबीस घंटे में ही 1.03 लाख मामले आए हैं. ये एक दिन में आने वाले आंकड़ों में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. लेकिन न तो राजनेता और न ही जनता इस महामारी को लेकर गंभीर नजर नहीं आती. देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है. फिर भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में बीते चौबीस घंटे के आंकड़े 4 दिसंबर के बाद एक दिन में आने वाले सबसे बड़े आंकड़े हैं. इससे पहले 4 दिसंबर को 4 हजार 67 केस आए थे. इसके बाद अब राजधानी में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 6 लाख 76 हजार 414 हो गए हैं. लेकिन इन सबके बीच लोगों की लापरवाही भी लगातार देखी जा रही है, दिल्ली के दरियागंज सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे जरूरी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ते हुए नजर आईं.
मीडिया कि टीम जब दिल्ली के दरियागंज मंडी में पहुंची तो कैमरे खुलते ही लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों में किस तरह से कोरोना महामारी का डर बिल्कुल खत्म हो गया है, यही वजह है कि बेपरवाह होकर लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. ना लोगों के चेहरे पर मास्क है, ना सोशल डिस्टेंसिंग, यहां तक कि स्कूली बच्चों के भी चेहरे पर मास्क नदारद नजर आए. यही वजह है जिसके कारण बाकी देश के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की आहट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. साउथ ईस्ट डीसीपी आरपी मीना के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जिले के नाईट क्लब, बार, रेस्टोरेंट यहां तक कि 5 स्टार होटल में चलने वाले पब में भी चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. इस दौरान नाईट क्लब एम हाउस क्लब, रोर नाईट क्लब, इरोज होटल का चालान काटा गया. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. यहां हुक्का भी सर्व किया जा रहा था.
इसलिए इनके खिलाफ कालका जी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने एमसीडी और एक्सैसज डिपार्टमेंट को लेटर लिख कर इनके लाइसेंस रद्द करने को भी कहा है. इसके अलावा पुलिस ने ओखला मंडी में 20 लोगों का चालान काटा. इसके अलावा बृजवासी, अल नवाज, अल जवाहिर, ज़हरा अल नूर और अल बेक रेस्टोरेंट कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे थे लिहाजा इनको भी नोटिस भेजा गया. साथ ही पुलिस ने बिना मास्क के 224 लोगों और पब्लिक प्लेस में थूकने के कारण 6 लोगों के खिलाफ चालान काटा है.