भोपाल रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन बनने जा रहा है जहां स्टेशन पर मेडिकल क्लिनिक होगा। एक हफ्ते के भीतर यह सुविधा भोपाल स्टेशन में शुरू होने वाली है। हाल ही में सैनिटरी नैपकिंग की ऑटोमैटिक वेंडिग मशीन लगाने के लिए भोपाल स्टेशन की काफी सराहना हुई थी।
मध्यप्रदेश में भोपाल रेलवे डिवीजन के अधिकारियों ने कहा कि, ‘एक हफ्ते के भीतर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर क्लीनिक खुल जाएगी जो चौबीस घंटे खुली रहेगी। क्लीनिक में एमबीबीएस डॉक्टर मरीजों को देखेंगे और यहां जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध होंगी।’
मध्यप्रदेश में भोपाल रेलवे डिवीजन के अधिकारियों ने कहा कि, ‘एक हफ्ते के भीतर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर क्लीनिक खुल जाएगी जो चौबीस घंटे खुली रहेगी। क्लीनिक में एमबीबीएस डॉक्टर मरीजों को देखेंगे और यहां जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध होंगी।’
एक अधिकारी ने बताया, ‘अगर स्टेशन पर कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है, तो हम रेलवे स्टेशन पर एसएस कमर्शियल को सूचित करते हैं और निशातपुरा रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया जाता है। अगर डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं, तो यात्री को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।’
वरिष्ठ डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर विनोद तामोरी ने इसे समय की जरूरत करार देते हुए कहा, ‘ इस तरह की सेवा देने वाला भोपाल सबसे पहला स्टेशन होगा।’ रे
अधिकारी ने बताया कि, ‘हम एक दवा दुकान खुलवाने की भी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चूंकि यह कम मुनाफेवाला है इसलिए कम लोग दुकान खोलना चाहता हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal