देशभर में 22 अगस्त को गणेण चतुर्थी मनाई जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल इस त्योहार को मनाते समय काफी एहतियात बरती जाएगी। आंध्र प्रदेश सरकार ने तो गणेश चतुर्थी मनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके साथ सभी नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों के बजाय अपने घरों में पूजा करने की सलाह दी गई है।
देश में तीसरे स्थान पर संक्रमित राज्य आंध्र प्रदेश
बता दें कि आंध्र प्रदेश देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 6 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं पहले नंबर पर सक्रमित राज्य महाराष्ट्र है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 15 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है।
दूसरे नंबर पर संक्रमित राज्य तमिलनाडु है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 49 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है।