देशभर में कोरोना मरीजो की संख्या 9,06,752 पहुची अब तक 23,727 लोगों की हो चुकी मौत: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,06,752 हो गई है। जिनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं, 5,71,460 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है।

हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 5662 हो चुकी है.

वहीं, 164 लोगों को इस बीमारी से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4333 हो गई है. वायरस के कारण पिछले दो दिनों में कोई मौत नहीं हुई है.

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 1246 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इन आंकड़ों के साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,740 पहुंच गई है.

दिल्ली में अब तक 3411 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि राजधानी में रिकवरी रेट पूरे देश में सबसे बेहतर है.

यहां 100 में से 80 मरीज ठीक हो रहे हैं और यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है. अब तक 91,312 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com