केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है, जिनमें से 1,68,269 सक्रिय मामले हैं, 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई पुलिस के पीआरओ प्रणय अशोक ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में कोरोना संक्रमित एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मुंबई पुलिस में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और शहर में अब तक कुल 2,349 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं।
महाराष्ट्र के लातूर के सरकारी अस्पताल के डीन को कथित रूप से कोविड-19 के मरीज को बाहर से महंगी दवा खरीदने के लिए कहने पर चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें तीन दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव (स्वास्थ्य) को एक पत्र लिखा है।
इसमें उन्होंने कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए कर्नाटक के प्रौद्योगिकी आधारित मॉडल ‘ट्रैकिंग और ट्रेसिंग सिस्टम’ को अपनाने के लिए कहा है।