राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है। इसके साथ ही दिल्ली अब एक्टिव केस के मामले में देशभर में 12वें स्थान पर आ गई है। ये जानकारी दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येद्र जैन ने दी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, सत्येंद्र जैन कहा कि डेढ़ महीने पहले दिल्ली कोरोना के एक्टिव मामले में दूसरे स्थान पर थी। अब मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। इसकी वजह से दिल्ली अब 12वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी बहुत सतर्क रहने की जरुरत है। लोग शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें और मास्क लगाएं।
वहीं, दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली मॉडल का लोहा माना है। सभी राज्यों को दिल्ली मॉडल लागू करने को कहा है। दिल्ली में डेढ़ महीने में कोरोना मामले में तेजी से सुधार हुआ है। रिकवरी रेट 39 फीसद से 89 फीसद पर पहुंचा है। एक्टिव मामलों में देश में दिल्ली दूसरे से बारहवें स्थान पर पहुंच गई है।
बता दें कि राजधानी में शनिवार को कोरोना के 1118 नए मामले आए। वहीं 1201 मरीज ठीक हुए। इससे ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 89.33 फीसद हो गई है। वहीं एक दिन में 26 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के 1,36,716 मामले आ चुके हैं और अब 1,22,131 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 3989 हो गई है। इस वजह से मृत्य दर 2.91 फीसद है। मौजूदा समय में 10,596 सक्रिय मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 2979 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 673 व कोविड हेल्थ सेंटर में 166 मरीज भर्ती हैं। वहीं 5660 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैं।
संक्रमण दर 6.15 फीसद
दिल्ली में अब तक 10 लाख 50 हजार 939 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से 18,154 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। 5140 सैंपल की आरटीपीसीआर व 13,014 सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। जिसमें से 6.15 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।