मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार काशी आएंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब छह बजे नमो घाट पहुंचेंगे और देव दीपावली के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। छह नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और उनके कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री बुधवार की दोपहर बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। इसके बाद सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद नमो घाट जाकर गंगा आरती देखेंगे फिर क्रूज से चेतसिंह घाट जाएंगे।
चेत सिंह घाट पर थ्री डी शो देखेंगे। गंगा उस पार रेती पर होने वाली आतिशबाजी देखेंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। बाबा कालभैरव के दर्शन भी करेंगे। सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री छह नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से तैयारियां देखेंगे। बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका भी जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal