महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) से पहले बीजेपी ने मैदान छोड़ दिया है. आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने इसे अपनी जीत बताई है और कहा है तीनों दलों की सरकार बनेगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ”सत्यमेव जयते , जय महाराष्ट्र , जय हिंद.”
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”जनमत’ को अगुवा करने वालों के ‘अल्पमत’ की पोल खुल ही गई. अब साफ़ है कि बीजेपी में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है. श्री देवेंद्र फड़नवीस व श्री अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए. उनकी सरकार झूठ व दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी ग़िर गई.”
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने सोचा कि हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से वे सरकार बना सकते हैं. यह न केवल देवेंद्र फडणवीस की विफलता है, बल्कि दिल्ली में बैठे उनके आकाओं के चेहरे पर एक तमाचा भी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal