मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान के बालिका संरक्षण गृह में बालिकाओं के साथ अमानवीय कृत्य की जांच कर रही प्रदेश सरकार की एसआइटी ने आरोपितों को रिमांड पर लिया है। आज सुबह संस्था की संचालक गिरिजा व उसकी अधीक्षक बेटी कंचनलता से एसटीएफ व एसआइटी के सदस्य महिला थाना में पूछताछ कर रहे हैं जबकि गिरिजा के पति मोहन त्रिपाठी से कोतवाली में पूछताछ हो रही है।
बताया जा रहा है कि तीनों के बयान में विरोधाभास मिला है। आज इन तीनों से अलग-अलग पूछताछ के बाद एसआइटी पुन: एक साथ बैठाकर पूछताछ करेगी और उनका बयान दर्ज किया जाएगा। खास बात यह है कि पूछताछ का पूरा वीडियो तैयार किया जा रहा है। कुछ अन्य कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए टीम ने बुलाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal