उत्तराखंड में तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। सोमवार को राज्य में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 357 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
वहीं 58 संक्रमित मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में 292 कोरोना के एक्टिव केस हैं. कोरोना के चलते अबतक राज्य में चार लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तराखंड में तीन और लैब में कोरोना की जांच होगी. हिमालयन हॉस्पिटल और आईआईपी में कोरोना से जुड़ी जांच जल्द शुरू की जाएगी.
इसके अलावा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग की सुविधा जल्द दी जाएगी. बड़ी संख्या में प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि होने पर सरकार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रही है.
जानकारी के मुताबिक डेढ़ लाख प्रवासियों में से अब तक केवल 4 हजार लोगों की ही जांच हो पाई है.
टिहरी जिले में कोरोना के 10 संक्रमित मरीज
हरिद्वार में 9 नए संक्रमित मरीज
नैनीताल में 9 संक्रमित मरीज
उधमसिंह नगर में 5 संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
पौड़ी में 3 संक्रमित मरीज
चमोली में कोरोना के 2 नए संक्रमित मरीज
देहरादून और पिथौरागढ़ में कोरोना के एक-एक संक्रमित मरीज की पुष्टि