जिले के गौरहगंज थाना क्षेत्र इलाके बिनेका गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख की डकैती की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि देर रात 12 बजे पांच हथियारबंद बदमाश एक घर में घुसे और बंदूक की नोक पर परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखी नगदी, जेवरात और कीमती सामान जिनकी कीमत करीब 20 लाख है इसे लेकर सुबह 5 बजे फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की और उनसे पूछते रहे कि पैसा और जेवरात कहां रखे हैं। सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस आस-पास के इलाकों में जांच कर पता लगा रही है कि बदमाश किस ओर भाग हैं। बिनेका गांव नेशनल हाईवे 12 पर स्थित है और यहां से निकलने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी निकालने की तैयारी है।
सूचना मिलने पर रायसेन से बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। यह भी देखा जा रहा है कि वे किस तरह अंदर घुसे। पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात किस तरह हुई। यह बताया जा रहा जब बदमाश घर में घुसे तब पूरा परिवार सो रहा था, इसके बाद उन्होंने सभी को एक जगह बांध दिया और मारपीट करने लगे। News Updating…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal