सोशल मीडिया में इन दिनों केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक लेडी कांस्टेबल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में यह महिला कांस्टेबल भारत के टुकड़े-टुकड़े जैसे नारे लगाने वालों औऱ आतंकियों के एनकाउंटर पर मानवाधिकार का रोना रोने वालों के खिलाफ अपनी भावनाएं बेहद जोशीले अंदाज में व्यक्त कर रही हैं। वीडियो देख इस लेडी कांस्टेबल का पूरा सोशल मीडिया दीवाना हो गया है।
महिला कांस्टेबल का नाम खुशबू चौहान है। प्रतियोगिता में उन्होंने जो कहा उसकी चार मिनट की वीडियो सोशल मीडिया में हर तरफ छाई है। खुशबू चौहान सीआरपीएफ की 233 बटालियन में कांस्टेबल हैं। उन्होंने यह भाषण 27 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक डिबेट कंपीटिशन में दिया था।
आईटीबीपी द्वारा आयोजित यह कंपीटिशन मानवाधिकार आयोग के तत्वाधान में था। डिबेट का विषय था- मानवाधिकारों का पालन करते हुए देश में आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है।