सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘मरजावां’ ने दूसरे वीकेंड पर भी ठीक ठाक कमाई की है. फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 38 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की थी. अब इसने दूसरे हफ्ते में भी अच्छी शुरुआत की है. उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते के अंत तक ये 50 करोड़ के आस पास पहुंच जाएगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘मरजावां’ ने दूसरे वीकेंड के पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.09 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन इसने 1.64 करोड़ रुपये का कारोबार किया. हालांकि रविवार को तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला और इसने 2.32 करोड़ रुपये की ज़ोरदार कमाई कर डाली. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 42.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
इस फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें एक लव स्टोरी है, जिसमें खूब सारा एक्शन भी डाला गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया अहम किरदारों में हैं. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. सिद्धार्थ और रितेश दूसरी बार एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म ‘एक विलेन’ में साथ नजर आए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal