शादी से ठीक दो दिन पहले एक शख्स ने दुल्हन की सहेली का कथित तौर पर बलात्कार किया है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शादी के इवेंट में शख्स ने अपनी होने वाली दुल्हन की सहेली के साथ इस अपराध को अंजाम दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, ”दुल्हन की सहेली उस वक्त नशे में थी और उसी हालत में दूल्हे ने उसका फायदा उठाया और कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया.”
”यह घटना 30 अगस्त की रात को प्री वेडिंग पार्टी के दौरान हुई. पार्टी से पहले रिश्तेदारों और दोस्तों ने डेलावेयर नदी के पास राफ्टिंग, पैडलिंग और ड्रिंकिंग की. इस घिनौने अपराध में दूल्हे पर बिना सहमति के सेक्सुअल इंटरकोर्स करने का आरोप लगा है.” वहीं इस मामले में पेन्सेलवानिया स्टेट पुलिस ने पीड़ित महिला और आरोपी के टेक्स्ट मैसेज और दोनों की फोन कॉल से मिली जानकारी के आधार पर आरोप तय किए.
शादी की सुबह युवक ने एक बार फिर से पीडिता से माफी मांगी और उसने कहा, ”मैं एक बार फिर से हर बात के लिए माफी मांगना चाहता हूं. क्या हम आज दुल्हन के लिए खुश नहीं हो सकते हैं? गलतियों को पीछे छोड़कर हमें उस अध्याय को पूरी तरह से वहीं बंद करना होगा. मैं वाकई में उससे (दुल्हन) शादी करने को लेकर बेहद खुश हूं.”
इसी के साथ युवक ने कथित तौर पर प्लान बी के तहत लड़की को गर्भनिरोधक लेने की सलाह भी दे डाली. ”वहीं जांचकर्ताओं ने जब 2 सितंबर को युवक और पीड़ित लड़की के बीच की कॉल को रिकॉर्ड किया और इस कॉल में उसने कबूल किया था कि उन दोनों के बीच सेक्स नहीं हुआ लेकिन जो कुछ भी हुआ, उसमें उसकी गलती थी और उसने कहा कि उसे इसके लिए बेहद अफसोस है.”दूल्हे को $100,000 की जमानत राशि पर कोर्ट से बेल मिल गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal