दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख के हुई पार: जॉन्स हॉपकिन्स

दुनिया में एक ओर जहां कोविड-19 से जंग जारी है वहीं दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार सुबह जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ( Johns Hopkins University) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अनुसार दुनिया के सभी देशों में 2 करोड़ 40 लाख से अधिक हो गया। वहीं पूरी दुनिया में अब तक इस घातक वायरस ने 8 लाख 24 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग  (Center for Systems Science and Engineering, CSSE) के डाटा का कहना है कि अब तक दुनिया में 2 करोड़ 40 लाख 85 हजार 6 सौ 46 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा 8 लाख 24 हजार 3 सौ 68 है। इस डाटा के अनुसार, संक्रमण के मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है वहीं ब्राजील और भारत क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर। चौथे नंबर पर आने वाले देश रूस में अभी संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार नहीं पहुंची  है।

58 लाख 21 हजार 1 सौ 95 संक्रमितों वाले अमेरिका में अब तक 1 लाख 79 हजार 7 सौ 8 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अभी 37 लाख 17 हजार 1 सौ 56 लोग संक्रमित हैं और अब तक यहां 1 लाख 17 हजार 6 सौ 65 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या के अनुसार दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर है यहां कुल 32 लाख 34 हजार 4 सौ 74 लोग संक्रमित हैं और 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुका है। चौथे नंबर पर रूस में 9 लाख 68 हजार 2 सौ 97 लोग संक्रमित हैं।

इसके अलावा यूनवसिर्टी द्वारा जारी किए गए संक्रमित देशों में दक्षिण अफ्रीका (615,701), पेरु (607,382), मेक्सिको (573,888), कोलंबिया (562,113), स्पेन (419,849), चिली (402,365), अर्जेंटीना (370,188), ईरान (365,606), ब्रिटेन (330,934), सऊदी अरब (310,836), बांग्लादेश (302,147), पाकिस्तान (294,193), फ्रांस (291,374), इटली (262,540), तुर्की (262,507), जर्मनी (239,010), इराक (215,784), फिलीपींस (202,361), इंडोनेशिया (160,165), कनाडा (128,380), कतर (117,742), यूक्रेन (112,650), बोलिविया (110,999), इक्वाडोर (110,549), इजरायल (108,403) और कजाकिस्तान (105,075) का नाम शामिल है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com