दुनिया में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक 6.62 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 4.57 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं बात करें भारत की तो यहां संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है।
दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि भारत में कुल मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1.34 लाख के करीब पहुंच गया है। इटली में संक्रमण की स्थिति बदतर हो रही है, यहां शुक्रवार को 993 मौतें हुईं। यहां अस्पतालों में बेड कम होते जा रहे हैं।
यूरोपीय देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के वही हालात बनते जा रहे हैं, जो मार्च और अप्रैल में थे। फ्रांस और जर्मनी ने सख्त प्रतिबंधों और लॉकडाउन की मदद से काफी हद तक इस पर नियंत्रण पाया है लेकिन इटली में ऐसा बिल्कुल नहीं है। इटली में अब तक 58,000 लोग संक्रमण के आगे हार मान चुके हैं।
इटली सरकार का कहना है कि अस्पताल में बिस्तर कम पड़ रहे हैं। सरकार ने बताया कि क्रिसमस, न्यू ईयर पर प्रतिबंध पहले से ज्यादा सख्त होंगे। लोगों को मानसिक तौर पर घरों में रहने के लिए तैयार किया जाएगा।
अमेरिका में इस हफ्ते औसतन हर दिन 1,800 मौतें हुई हैं और यह अप्रैल के बाद सबसे खतरनाक हालात हैं। बाइडन ने ट्रंप प्रशासन पर आरोप लगाया कि मेरी टीम को अभी तक डीटेल्ड प्लान नहीं मिला है। हमें वैक्सीन और सिरिंज कंटेनर्स का इंतजाम करना पड़ रहा है।
भारत में कोविड-19 के 36,652 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 96 लाख के पार पहुंच गई। इनमें से 90 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण के 36,652 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,08,211 हो गई है। वहीं 512 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है।