दुनिया में कोरोना मरीजो की संख्या 6.31 करोड़ पहुची अब तक 14 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. अब तक 6.31 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि इस जानलेवा महामारी से विश्व में अब तक 14 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है.

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, मरने वालों की तादाद भी बढ़ रही है. दुनिया में हर रोज 5 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं. सोमवार को पिछले 24 घंटे में 4.96 लाख नए मामले सामने आए जबकि 7,218 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. 

अमेरिकी महाद्वीप कोविड (Covid) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं, कोरोना से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है.

Johns Hopkins University के  मुताबिक, दुनिया में अबतक 63,192,543 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जबकि 1,467,174 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. 

देश का नाम कोरोना मरीजों की संख्या कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा
अमेरिका 13,536,216 268,016
भारत9,431,691137,139
ब्राजील6,335,878173,120
रूस2,275,936 39,491
फ्रांस2,275,01652,819 
स्पेन 1,648,18745,069
यूनाइटेड किंगडम1,633,73358,545
इटली1,601,55455,576 
अर्जेंटीना1,424,533 38,730
कोलंबिया1,316,806 36,766

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com