भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है। भारत में हर रोज 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन भारत के लिए एक अच्छी ख़बर ये है कि कोरोना से इतने मामले आने के साथ ही हमारे देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा यानि पहले नंबर पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए एक आंकड़ा भी जारी किया है, जिसमें कोरोना रिकवरी के मामलों दिखाए गए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने एक ट्वीट में वर्ल्डोमीटर द्वारा जारी आंकड़ों को लेकर भारत ने कोरोना से कुल रिकवरी के मामले में दुनिया में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। भारत में 43 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। मंत्रालय ने ट्वीट में यह भी बताया कि भारत की रिकवरी दर कुल वैश्विक रिकवरी दर का 19% है।