एलाईटग्रुप कंप्यूटर सिस्टम्स ने दुनिया के सबसे छोटे विन्डोज बेस्ड मिनी पीसी, ‘LIVA Q’ को पेश किया है। LIVA Q आधुनिक इंटेल अपोलो लेक एसओसी प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज और HDMI 2.0 से युक्त है। यह 4k कंटेंट प्लेबैक को सपोर्ट करता है।
साथ ही इसमें ड्यूल नेटवर्क विकल्प, स्टैंडर्ड आरजे 45 लैन कनेक्टर, 802.11ac+ ब्लूटूथ, 4.1 वायरलेस कनेक्शन के साथ कनेक्टिविटी के बेहतरीन विकल्प देता है। इसका माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट 128 जीबी तक के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है। अपनी तरह का यह छोटा पीसी मात्र 70 x 70 x 31.4mm साइज व 260 ग्राम का है।