इस दुनिया में बहुत से स्थान, रीति-रिवाज और वस्तुएं ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा होटल है स्विटजरलैंड में।

इस होटल की खास बात ये है कि इसका एक तिहाई भाग स्विटजरलैंड में है तो दो तिहाई भाग फ्रांस की सीमा में आता है। 150 वर्र्षों से भी पुराना ये होटल स्विट्जरलैंड और फ्रांस के बीच में बना हुआ है। यह टू स्टार होटल एक छोटे से गांव ‘ला क्योर’ में स्थित है। जिसका नाम होटल ‘अरबेज फ्रेंको सुइस’ है। इस होटल के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि, यहां जाने के बाद आपसे पूछा जाता है कि आप किस देश में सोना पसंद करेंगे।
इस अनोखे होटल के सभी कमरे 2 भागों में बंटे हुए हैं। इस होटल के कमरों में कुछ इस तरह डबल बेड सेट किए गए हैं, कि ये बेड का आधा हिस्सा एक देश में तो दूसरा हिस्सा दूसरे देश में आता है। इनमें तकिए भी दोनों देशों के हिसाब से अलग-अलग लगाये जाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal