राज्यसभा के 6 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से संक्रमित सांसदों में दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अहमद अशफाक, अशोक गस्ती, नारायण भाई, अभय भारद्वाज हैं. मॉनसून सत्र के पहले दिन 359 सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया.

राज्यसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है.
कोरोना काल के बीच संसद के मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. कोरोना महामारी के कारण इस बार के सत्र में कई बदलाव किए गए हैं. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस बार अलग-अलग चलेगी.
वहीं, इस बार प्रश्नकाल भी नहीं होगा. वहीं, LAC पर चीन के साथ जारी तनाव और कोरोना महामारी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.
.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal