उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में बस के चालक और हेल्पर की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम के मछरैया के पास हुई। शनिवार सुबह पांच बजे आगरा की तरफ जा रहे टेलर ट्रक में अनियंत्रित डबल डेकर बस पीछे घुस गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।
कई यात्री घायल हो गए। जिन्हें यूपीडा एनसीसी ने मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा। हादसे में लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन महमूदाबाद निवासी चालक मनीष तिवारी पुत्र रामसरन की मौत की पुष्टि हुई है।
हेल्पर का अभी नाम पता नही चल सका है बस में करीब 70 सवारियां थी। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal