दुखद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुपरफैन बुसा कृष्णा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुपरफैन बुसा कृष्णा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। तेलंगाना के रहने वाले कृष्णा का निधन मेदक में रविवार को हो गया।

ट्रंप कृष्णा के नाम से मशहूर बुसा पिछले साल ट्रंप के जन्मदिन पर (14 जून) उनकी छह फीट की प्रतिमा बनवाने के बाद चर्चा में आए थे।बुसा ने ट्रंप की आदमकद प्रतिमा बनवाने के साथ प्रतिमा का दुग्धाभिषेक भी किया था।

वह हमेशा ट्रंप की एक तस्वीर अपने साथ रखते थे और कोई भी काम शुरू करने से पहले प्रार्थना करते थे। बुसा की ट्रंप से मिलने की भी ख्वाहिश थी और उन्होंने इसे सरकार के सामने प्रकट भी किया था।

तेलंगाना के जनगांव के रहने वाले बुसा कृष्णा का ट्रंप प्रेम इस कदर परवान चढ़ा था कि गांव वाले उसे ट्रंप कृष्णा पुकारने लगे थे। उनके घर को भी लोग ट्रंप हाउस कहने लगे थे।

पिछले साल एक साक्षात्कार में बुसा ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि भारत और अमेरिका के संबंध हमेशा मजबूत बने रहें।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com