महाराष्ट्र में फिर से एक बार कोरोना की दस्तक काफी तेजी से सुनाई दे रही है और ये वायरल कई सितारों को अपनी चपेट में ले रहा है। मुंबई में इस वायरस ने कई लोगों को फिर से संक्रमित कर दिया है। इस समय एक ऐसी खबर आ रही है जो कि तारा सुतारिया के फैंस को काफी दुखी करने वाली है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मरजावां एक्ट्रेस कोविड 19 के संक्रमण का शिकार पाई गई हैं।
हाल ही में उनकी कोरोना रिपोर्ट आई है और वो पॉजिटिव हैँ। इस खबर के सामने आने के बाद उनके चाहने वाले काफी ज्यादा परेशान हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं। इसके अलावा निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली भी इस वायरल से लड़ रहे हैं।
इसके अलावा बात करें अभिनेता मनोज बायपेयी, रणबीर कपूर और आशीष विद्यार्थी की तो वो लगातार इस वायरल से लड़ रहे हैं और क्वारंटीन हैं। तारा सुतारिया अभी तक अपनी फिल्म को लेकर बिजी थीं और उन्होने हाल ही में तारा ने अपनी आने वाली फिल्म तड़प की शूटिंग पूरी की है।
इस फिल्म में तारा के साथ अहान शेट्टी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। अहान सुनील शेट्टी के बेटे हैं और इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैँ। रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल तारा सुतारिया कब तक ठीक होती हैं ये समय बताएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
