केंद्र सरकार की तरफ से आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आंध्र प्रदेश में 1411 किलोमीटर की लंबाई वाली 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इस परियोजना पर कुल खर्च लगभग 15,592 करोड़ रुपये आने वाली है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।