दिल्ली हिंसा में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा में घायल अयूब नाम के शख्स की शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अयूब के साथ मारपीट 25 फरवरी को हुई थी, जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां शुक्रवार सुबह 6 बजे अस्पताल में मौत हो गई।
उत्तरी पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जुमे की नमाज शांति पूर्ण माहौल में हुई। वहीं, जाफराबाद स्थित मदरसा बाब उल उलूम के मोहतमिम मौलाना दाऊद ने जुमे की नमाज़ में खुतबे में कहा कि देश मे रहने वाले लोग हिंदू-मुस्लिम बाद में है, पहले वह हिंदुस्तानी हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रोक लगाने की ज़रूरत है, इससे माहौल ज़्यादा बिगड़ा है। साथ लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि खुद की सुरक्षा के साथ अपने पड़ोसी की सुरक्षा भी करें।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नूर ए इलाही में 24 फरवरी को दंगा हुआ था, यहां की मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दो बार हुई। लोगों की संख्या ज़्यादा होने की वजह और सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया।
जिन लोगों ने पहले नमाज़ अदा की वह मस्जिद के बाहर खड़े हुए सुरक्षा के लिए, फिर जिन लोगों ने नमाज़ नहीं पढ़ी थी उन्होंने नमाज़ पड़ी। नमाज़ होते ही लोग अपने घरों को लौट गए।