दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में गिरफ्तार पार्षद ताहिर हुसैन के भाई को हिरासत में लिया गया है. शाह आलम को पुलिस ने सोमवार दोपहर में हिरासत में लिया.
उस पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है. उसकी तलाश कई दिनों से पुलिस कर रही थी. इससे पहले ताहिर हुसैन को पुलिस ने राउस एवेन्यू कोर्ट से गिरफ्तार किया था. वह सरेंडर करने पहुंचा था.
इसके अलावा दिल्ली में 23 से 25 फरवरी के बीच हुई हिंसा के मामले में आज पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. त्रिलोकपुरी इलाके से पुलिस ने दानिश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
स्पेशल सेल के मुताबिक, दानिश पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का दिल्ली इंचार्ज है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी आंदोलन के दौरान उसने लोगों को भड़काया और हिंसा फैलाई.
इससे पहले रविवार को जहांजेब और हिना नाम के दंपति को जामिया इलाके से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का दावा है कि ये दोनों आतंकी संगठन आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल के सदस्य हैं. जहांजेब और हिना से दानिश का कोई ताल्लुक है या नहीं? फिलहाल पुलिस ये भी तलाश रही है.