परिवहन विभाग की ओर से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई तेज की जाएगी। राजधानी में 60 लाख से अधिक उम्र पूरी कर चुके वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया है। इनमें से अधिकतर वाहन को स्क्रैप किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समय में दिल्ली की सड़कों पर कुछ ही ऐसे वाहन बचे हैं जिनकी उम्र पूरी हो गई है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में उम्र पूरी कर चुके वाहनों की संख्या अधिक है। ऐसे में इन पर कार्रवाई करने के लिए दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों को पत्र लिखा है।
अधिकारियों ने बताया कि सितंबर 2024 तक हरियाणा में 27,50,152 वाहन उम्र पूरी कर चुके थे। इनमें से 2023 में 220 व 2024 में 2,496 वाहन जब्त किए गए थे। इसी तरह यूपी में 12,38,788 वाहन हैं, जिनमें से 2023 और 2024 में क्रमशः 3,058 व 631 जब्त किए गए। राजस्थान में 6,06,926 वाहनों में से 2023 में 389 और 2024 में 574 जब्त किए गए। सरकार ने पड़ोसी राज्यों से कहा है कि वे उम्र पूरी कर चुके वाहनों कार्रवाई के लिए अभियान चलाएं।
दूसरी तरफ राजधानी में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं देने को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है। 400 से ज्यादा पंपों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। अभी सॉफ्टवेयर के साथ एकीकरण और परीक्षण का काम चल रहा है। इन कैमरों के जरिये वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र के बिना चलने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।