दिल्ली सरकार ने मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में कक्षा 9वीं के एक हजार मेधावी छात्रों को 5,000 रुपये की राशि, विज्ञान छात्रवृत्ति ( Science Scholarship) के रूप में देने के लिए मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा स्कीम को मंजूरी दी गई है.
दिल्ली सरकार ने कक्षा 9वीं के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.
दिल्ली सरकार के मुताबिक 5,000 रुपये की इस स्कॉलरशिप का लाभ दिल्ली के कक्षा 9वीं के 1000 मेधावी छात्रों को मिलेगा.
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे लोगों को भी खुशखबरी दी है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में रिहायशी और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट 20 फीसदी घटा दिए हैं.
फिलहाल 30 सितंबर 2021 तक सर्किल रेट में 20 फीसदी छूट रहेगी. माना जा रहा है कि केजरीवाल सरकार के इस फैसले से दिल्ली में प्रॉपर्टी की कीमतों में कमी होगी और रियल एस्टेट सेक्टर को फायदा मिलेगा.