दिल्ली: यमुनापार में बिन पानी दिवाली रहेगी सूनी

यमुनापार में 22 अक्तूबर तक पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। लोगों का कहना है कि रात-रात भर जागकर पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। यहां तक कि इलाके में पानी के टैंकर भी नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को मजबूरन पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

जाफराबाद निवासी सलमान अहमद ने बताया कि इलाके में कई दिनों से पानी की सप्लाई प्रभावित होने से घरेलू कामकाज करने में परेशानी हो रही है। लोगों को खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। लक्ष्मी नगर निवासी मुकेश गुप्ता ने बताया कि कॉलोनी के लोग पानी की किल्लत से परेशान हो गए हैं।

पहले कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी, लेकिन अब पानी की ठीक से सप्लाई नहीं हो रही है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि यह समस्या तीन अक्तूबर से शुरू हुई है और 22 अक्तूबर तक बनी रहेगी। हरिद्वार में हर की पौड़ी की सफाई होने की वजह से पानी की सप्लाई रोकी गई है। वहां ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई चल रही है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पानी की बचत करे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com