दिल्ली में बदला मौसम, कई इलाकों में झमाझम बारिश

दिल्ली समेत एनसीआर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। नई दिल्ली के तालकटोरा रोड पर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

रविवार को सुबह से ही धूप खिली गई। दोपहर में सूरज के तेवर और कड़े हो गए। ऐसे में लोग पसीने पोंछते दिखे। इससे लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान दिखे। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

वहीं, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, नमी का स्तर 94 से 60 फीसदी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक लोधी रोड इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, आया नगर व रिज में 35.8, पालम में 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया।

संतोषजनक श्रेणी में हवा
राजधानी में आबोहवा संतोषजनक श्रेणी बरकरार है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 99 रहा, जोकि संतोषजनक श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से संतोषजनक श्रेणी में बनी रही।

सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 95 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में 97, ग्रेटर नोएडा में 173 व गाजियाबाद में एक्यूआई 106 एक्यूआई रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com