दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन बिल्कुल नहीं लगेगा। हालांकि उन्होंने बाजार बंद किए जाने के संकेत दिए।
जैन ने यह बात पत्रकारों द्वारा दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने के सवाल पर कही। उन्होंने कहा कि यहां लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है।
स्थानीय स्तर पर जरूर कुछ सख्ती की जाएगी। वह बोले कि इस वक्त दिल्ली में अधिक से अधिक टेस्ट हो रहे हैं और आगे हम इसे और बढ़ाएंगे।
जब उनसे छठ पूजा को लेकर बात की गई तो वह बोले कि छठ पूजा के दौरान भारी भीड़ इकट्ठी होने से कोरोना वायरस बड़ी मात्रा में फैल सकता है, इसलिए घाटों पर पूजा पर रोक लगाई गई है।