लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हरियाणा में जाट-नॉन जाट, महाराष्ट्र में मराठा-नॉन मराठा, गुजरात में पटेल-नॉन पटेल और बाकी देश में हिंदू-मुसलमान के नाम पर चुनाव लड़ते हैं।

दिल्ली में आकर उनको कच्ची कॉलोनियों की याद आती है। मंगलवार को डीडीयू मार्ग स्थित दफ्तर में आप के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने यह बात कही। इस दौरान ‘दिल्ली बोले दिल से, केजरीवाल फिर से’ अभियान भी लांच किया गया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में थोड़ी-सी राजनीति तो बदली है। हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा को यहां अनधिकृत कॉलोनियां, पीने का पानी, स्कूल, अस्पताल याद आता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal