दिल्ली-एनसीआर में सुबह से आसमान में काले घने बादल छाए हुए थे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई, लेकिन दोपहर होते-होते पूरी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते जहां लोग भीगने से बचते नजर आए, वहीं जाम की समस्या फिर शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही अंदेशा जता दिया था कि बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बारिश का यह दौर सोमवार रात से ही शुरू हो गया था। 
इससे पहले मंगलवार की बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया था। पालम और नजफगढ़ में तो बारिश ने कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। मंगलवार की सुबह जब दिल्लीवासियों ने आंखें खोलीं तो बाहर तेज बारिश हो रही थी। बारिश का यह दौर रुक रुककर शाम तक जारी रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8:30 बजे तक जहां 49.6 एमएम बारिश हुई, वहीं शाम साढ़े पांच बजे तक 11.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पालम क्षेत्र में बारिश ने पिछले दस सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। शाम करीब 5.30 बजे तक पालम में 101.4 एमएम बारिश हुई। इससे पहले 24 घटे के दौरान इससे अधिक बारिश 2007 में 138.2 एमएम हुई थी। सफदरजंग में शाम 5.30 बजे तक 61 एमएम बारिश हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal