दिल्ली: भजनपुरा में बंदूक की छीना-झपटी में चली गोली, बेटे ने दम तोड़ा

सचिन ने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर खुद को गोली मारने की बात कही। इससे पिता बुरी तरह डर गए और बंदूक छीनने का प्रयास करने लगे, लेकिन इसी दौरान सचिन के सीने में गोली लग गई।

भजनपुरा में बृहस्पतिवार रात नशे में घर पहुंचा सचिन कुमार (21) परिजनों से झगड़ा करने लगा। इस बीच सचिन ने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर खुद को गोली मारने की बात कही।

इससे पिता बुरी तरह डर गए और बंदूक छीनने का प्रयास करने लगे, लेकिन इसी दौरान सचिन के सीने में गोली लग गई। इससे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक कब्जे में ली है।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सचिन परिवार के साथ गामड़ी, एक्सटेंशन में रहता था। परिवार में पिता मनोज कुमार व अन्य सदस्य हैं। मनोज पहले होमगार्ड की नौकरी करते थे। फिलहाल, शास्त्री पार्क के एक पेट्रोल पंप पर सिक्योरिटी गार्ड हैं। सचिन को शराब पीने की लत थी।

बृहस्पतिवार रात करीब सात बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा और परिजनों से झगड़ा करने लगा। कहासुनी के दौरान उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाई और खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान पिता ने बंदूक को बेटे से छीनने का प्रयास किया। इस बीच सचिन के सीने में गोली लग गई।

परिजन उसे लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्राइम टीम और एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, मामला दुर्घटना का लग रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com