बेखौफ चोरों ने पतंजलि स्टोर को बनाया निशाना, 10 लाख की क्रीम और घी हुआ चोरी...

बेखौफ चोरों ने पतंजलि स्टोर को बनाया निशाना, 10 लाख की क्रीम और घी हुआ चोरी…

New Delhi: DELHI में क्राइम की घटना बढ़ती जा रही है।हर दिन चोरी का मामला सुनने को मिलता है।लेकिन इस बार चोरो का निशाना कोई आम लोग नहीं बल्कि बाबा रामदेव के PATANJALI स्टोर में हाथ साफ किया है।बेखौफ चोरों ने पतंजलि स्टोर को बनाया निशाना, 10 लाख की क्रीम और घी हुआ चोरी...पीएम मोदी कल 4 मुद्दों को लाल किले के भाषण में करेगे शामिल

चोरों ने स्टोर से 10 लाख रुपये की कीमत का देशी घी और स्वर्णकांति क्रीम से भरी पेटियां चुरा लीं। चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस जल्द चोरों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने की बात कह रही है।

 

 

नार्थ दिल्ली के शक्तिनगर इलाके में शनिवार को चार नकाबपोश चोरों ने करीब एक घंटे तक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, चोर कार से वहां आए थे।

स्टोर का ताला तोड़ने के बाद वह अंदर घुसे और सामान की कीमतें देखते हुए वह बोरी में सामान भरने लगे। मतलब साफ है कि चोरों का इरादा महंगे सामान पर हाथ साफ करने का था।

 

चोर करीब 10 लाख रुपये कीमत के देशी घी और स्वर्णकांति क्रीम के दर्जनों कॉर्टन अपने साथ ले गए। साथ ही वह कैश काउंटर में रखी 8 हजार की नकदी भी ले उड़े।

घटना की अगली सुबह पड़ोसियों ने स्टोर के मालिक राधेश्याम अग्रवाल को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर स्टोर के अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोरों की शिनाख्त में जुटी है। राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त की सेल के लिए उन्होंने लाखों रुपये का सामान मंगवाया था।

शक्तिनगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि घटना के बाद से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। वह पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग करेंगे।

 

बताते चलें कि इससे पहले भी एक बार चोर राधेश्याम अग्रवाल के इसी स्टोर पर हाथ साफ कर चुके हैं। राधेश्याम की मानें तो उस दौरान उनका इतना नुकसान नहीं हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com