उत्तर रेलवे ने आगामी त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते अहम कदम उठाए हैं। इसके तहत कई ट्रेनों के समय में बदलाव, मार्ग विस्तार और ठहराए बढ़ाए गए हैं ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन कारणों से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।
यह बदलाव आगामी छह और सात अक्तूबर 2025 से लागू होंगे। संशोधित समय सारिणी के अनुसार, दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर (54417) अब छह अक्तूबर से दिल्ली से पूर्व निर्धारित समय शाम 4:10 बजे चलेगी और रेवाड़ी जंक्शन पर 6:45 बजे पहुंचेगी, जबकि पहले यह 6:40 बजे पहुंचती थी।
इसी तरह, बाड़मेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला मालाणी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20487) का गुड़गांव में आगमन सुबह 11:33 बजे और प्रस्थान 11:35 बजे होगा, जबकि दिल्ली कैंट पर यह 11:57-11:59 बजे रुकेगी। भुज-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20983) का समय भी संशोधित किया गया है, जो सात अक्तूबर से लागू होगा।
इसी प्रकार, जींद-कुरुक्षेत्र पैसेंजर (54038) अब जींद से सुबह 05:25 बजे रवाना होकर कुरुक्षेत्र जंक्शन पर 08:50 बजे पहुंचेगी। वहीं, कुरुक्षेत्र-जींद पैसेंजर (54037) सुबह 09:20 बजे कुरुक्षेत्र से चलकर जिंद जंक्शन पर 12:10 बजे पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए राहत, कई ट्रेनों के बढ़ाए ठहराव
मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई विशेष ट्रेनों में अब अतिरिक्त ठहराव मिलेगा। इसके तहत हापुड़, शाहजहांपुर जंक्शन और हरदोई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को नई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे के मुताबिक नई दिल्ली–धनबाद (04456/04455), आनंद विहार टर्मिनल–सीतामढ़ी (04016/04015), अमृतसर–छपरा (04608/04607), लखनऊ–नई दिल्ली (04203/04204), आनंद विहार टर्मिनल–जोगबनी (04008/04007), गोमती नगर–खाटीपुरा (05023/05024), धनबाद–चंडीगढ़ (03311/03312), सहरसा–आनंद विहार (05575/05576), पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार (05579/05580), मऊ–अंबाला कैंट (05301/05302) और जोधपुर–गोरखपुर (04829/04830) सहित अन्य ट्रेनों को इन स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
यह व्यवस्था तीन अक्तूबर से क्रमवार लागू होगी। नई दिल्ली–धनबाद एक्सप्रेस अब हापुड़ स्टेशन पर रात 12 बजकर नौ मिनट पर रुकेगी, वहीं शाहजहांपुर और हरदोई में भी यात्रियों को निर्धारित समय पर चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी। इसी तरह अन्य ट्रेनों का भी समय निर्धारित कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने सफर की योजना बनाते समय नए समय सारिणी और ठहराव का ध्यान रखें ताकि यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वैशाली एक्सप्रेस अब ललितग्राम तक चलेगी
रेलवे ने वैशाली एक्सप्रेस (12553/12554) का विस्तार ललितग्राम तक कर दिया है। यह सुविधा तीन अक्तूबर 2025 से लागू हो गई है। रेलवे के अनुसार नई दिल्ली से सहरसा होकर ललितग्राम तक जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन अब यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। नई दिल्ली से रात 08:40 बजे चलकर यह गाड़ी सहरसा, सुपौल, सरायगढ़ जंक्शन व राघोपुर होते हुए अगले दिन सुबह 06:30 बजे ललित ग्राम पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ललितग्राम से सुबह चार बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6:25 बजे सहरसा होते हुए रात 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से सहरसा तक इस ट्रेन का समय पहले की तरह ही रहेगा। इसके अतिरिक्त, सात दिसंबर 2025 से इस गाड़ी का नंबर बदलकर 15565/15566 कर दिया जाएगा और यह ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी।