दिल्ली के बंगाली मार्किट में स्थित बंगाली स्वीट्स में शनिवार की दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब कांता नामक एक महिला ने रेस्टोरेंट पर नकली चावल परोसे जाने का आरोप लगाया. महिला रोहतक की रहने वाली है.
कांता का आरोप है कि उसने कढ़ी चावल का ऑर्डर दिया और खाना खाने के दौरान लगा कि चावल में कुछ दिक्कत है. कांता को लगा कि उन्हें जो चवल परोसा गया है वो नकली या चाइनीज है.
आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि इंटरनेट और टीवी पर देखा था कि अगर चावल का गोला बन जाए और उछालने पर उछलने लगे तो वो चाइनीज होता है. चवल के नकली होने की आशंका के बाद महिला ने रेस्टोरेंट के मालिक गिरिश से शिकायत की और फिर पुलिस को भी बुलाया.
महिला का कहना है कि पुलिस तो समय से आ गई लेकिन फूड डिपार्टमेंट वाले सैंपल लेने 3 घंटे के बाद आए और उसके लिए दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों को कॉल करना पड़ा.
वहीं फूड डिपार्टमेंट से सैंपल लेने आए ऑफिसर का कहना है महिला के कहने के अनुसार महिला की प्लेट के चावल के सैंपल ले लिए गए है, जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच के बाद सब ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.