दिल्ली के एम्स में OPDमरीजों की भर्ती फिर हुई सामान्य, रोक के 24 घंटे के भीतर फैसला वापस

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ओपीडी के मरीजों को भर्ती पर रोक का फैसला 24 घंटे के भीतर वापस ले लिया गया है। एम्स की ओर से बृहस्पतिवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि अस्पताल में ओपीडी सर्विस सामान्य है। यहां पर बता दें कि बुधवार को अचानक ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने ओपीडी में आने वाले मरीजों को भर्ती करने पर दो सप्ताह की रोक लगा दी थी। एम्स ने यह कदम इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण उठाया था। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को जनरल और प्राइवेट दोनों में से किसी वार्ड में भर्ती नहीं किया जाएगा। हालांकि, ओपीडी में आने वाले मरीजों को देखा जाएगा और उन्हें परामर्श दिया जाएगा। बृहस्पतिवार ने एम्स प्रशास ने अपना आदेश वापस लेते हुए कहा है कि ओपीडी में सेवाएं सामान्य हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के बाद एम्स द्वारा बंद की गई ओपीडी सेवा 25 जून से शुरू की गई थी। इस दौरान यह तय किया गया था कि डॉक्टर से फोन द्वारा समय लेकर मरीज ओपीडी में आ सकेंगे। इस दौरान ओपीडी में आने वाले जिन मरीजों को भर्ती करने की जरूरत थी उन्हें वार्ड में भर्ती किया जा रहा था।

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर आखिरकार उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की 37 वर्षीय महिला गुलशन फारुखी की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सर्जरी की गई। एम्स ने बुधवार को न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ को बताया कि यूटरीन फाईब्रॉयड व गंभीर एनीमिया की बीमारी से जूझ रही गुलशन को भर्ती किया गया और एक सितंबर को सफल सर्जरी की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com