करोलबाग स्थित एक होटल से ऐसा मामला सामने आया है जो एक बार फिर होटलों की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल खड़े करते हैं। सवाल उठता है कि जब देश की राजधानी में ऐसा कुछ हो सकता है तो फिर अन्य शहरों के होटल कितने भरोसेमंद होंगे। मामला एक होटल के वेटर की हरकत का है जिसकी वजह से कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस बुलानी पड़ी। दरअसल एक अखबार में छपी खबर के अनुसार करोलबाग के एक होटल में एक दंपति ठहरे हुए थे। दोनों ही इवेंट मैनेजर हैं और अपने काम से आगरा दिल्ली में आए हुए थे।
खिड़की से झांक रहा था
जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे दोनों अपने कमरे में थे कि महिला को कुछ गड़बड़ लगी और वह सतर्क हो गई। कुछ देर बाद उसे आभास हुआ कि उसके कमरे में कोई देख रहा है, लेकिन उसे समझ नहीं आया कि कौन और कहां से। फिर पत्नी की नजर रोशनदान पर गई। तब उसे समझ आया कि वहीं से कोई देख रहा है। इसके बाद उसने कमरे की खिड़की से बाहर झांक कर देखा तो एक वेटर वहां खड़ा था। जैसे ही वेटर को लगा कि वह पकड़ा गया है तो वह भागने लगा। लेकिन उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई।
इस शहर में लगातार दो महीने तक रहता है अँधेरा इसकी वजह बेहद ही खतरनाक…
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और वेटर का मोबाइल जिससे उसने दंपति का तस्वीर ली थी अपने उसे अपने कब्जे में ले लिया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसने इससे पहले भी इस तरह की घिनौनी हरकत की है।