दिल्ली पुलिस भले ही ‘मित्र पुलिस’ होने के लाख दावे करती हो लेकिन कुछ पुलिसवालों की वजह से पूरा डिपार्टमेंट बदनामी का दंश झेलने को मजबूर हो जाता है. ताजा मामला प्रशांत विहार थाना इलाके का है. यहां एक कारोबारी की कार पुलिस की बाइक से क्या टकराई, नशे में धुत पुलिसवालों ने पूरी रात कारोबारी की जमकर पिटाई की.
कारोबारी का नाम अमित जिंदल (30) है. अमित का अंबेडकर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अमित ने बताया, दो दिन पहले वह रात तकरीबन 1 बजे घर लौट रहा था. उसी दौरान प्रशांत विहार में उसकी कार पुलिस की एक बाइक से टकरा गई. फिर क्या था, नशे में धुत पुलिसवालों का पारा चढ़ गया और उन्होंने अमित को थाने ले जाकर पूरी रात जमकर पिटाई की.
अमित का आरोप है कि चार पुलिसकर्मियों ने उसके कपड़े उतारकर पूरे शरीर पर जानलेवा वार किए. अमित अपने परिजनों से संपर्क न कर पाए इसके लिए पुलिसवालों ने पहले ही उसका फोन छीनकर अपने पास रख लिया था. आरोप है कि अगली सुबह अमित को पैसे लेकर छोड़ा गया.
अमित की यह हालत बनाने से पहले पुलिस ने कानून का भी पूरा ख्याल रखा. दरअसल कार से टक्कर लगने के बाद पुलिस ने पहले उसका मेडिकल करवाया और फिर पूरी रात उसकी जमकर पिटाई की. अमित के साथ हुआ यह बर्ताव पुलिस की गुंडागर्दी का कहानी बयां कर रहा है.
हैरत की बात यह है कि प्रशांत विहार थाना अध्यक्ष को इसकी जरा भी जानकारी नहीं है. फिलहाल प्रशांत विहार थाना पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं अमित के परिजन पुलिस के आला अधिकारियों से आरोपी पुलिसकर्मियों की शिकायत करने की बात कह रहे हैं.