महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर हत्याकांड मामले में शामिल मुख्य आरोपी शूटर को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआइ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दाभोलकर की हत्या के केस में औरंगाबाद निवासी सचिन प्रकाशराव आंदुरे को पुणे से गिरफ्तार किया गया। उसे सोमवार को पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआइ का कहना है कि आंदुरे भी उन शूटरों में था, जिसने 20 अगस्त, 2013 को दिनदहाड़े दाभोलकर पर गोलियां चलायी थी। उस वक्त दाभोलकर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोध दस्ते (एटीएस) ने वैभव राउत, शरद कलास्कर और सुधना गोंडलेकर को गिरफ्तार किया था। इन पर विस्फोटक सामग्री बनाने का आरोप लगा है। एटीएस के मुताबिक इन तीनों से पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध ने दाभोलकर की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकारी। इसके बाद एटीएस ने ये जानकारी दाभोलकर हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ की टीम को सौंप दी। इसी के आधार पर सीबीआइ ने सचिन प्रकाश आंदुरे और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal