पटना रेल एसपी अमितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि ‘ऑपरेशन रेड’ के तहत जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन से 348 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को पकड़ा।
पटना जिले के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 11 शराब तस्कर शामिल हैं। दानापुर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने 416.89 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹4.16 लाख है। गिरफ्तार शराब तस्करों में पटना के रोशन कुमार, पप्पू कुमार, रोहित कुमार, रानी कुमारी, विवेक कुमार, नारायण कुमार, गोलू कुमार, रोशन कुमार तथा बेगूसराय के अमन कुमार शामिल हैं।
पटना रेल एसपी अमितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि ‘ऑपरेशन रेड’ के तहत जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन से 348 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को पकड़ा। वहीं, श्रमजीवी एक्सप्रेस से एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 57 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इसके अलावा, भोजपुर जिले के आरा स्टेशन के पास सोने के हनुमान जी का लॉकेट चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। लॉकेट की कीमत लगभग ₹20,000 है। बक्सर रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल छिनतई के आरोप में आरा निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह, भोजपुर के विष्णु उपाध्याय को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए। सभी गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal